Dec 11, 2025

महिला ने नंदोई पर लगाया बीबी बनाने का आरोप

हापुड़ - महिला ने नंदोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए एएसपी से शिकायत की है, नंदोई पर बीवी बनने के लिये दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक मना करने पर धमकी देने का भी आरोप है ,ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला के एएसपी से की मामले शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

No comments: