Dec 11, 2025

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, 3लोगों की मौत, कई घायल, सीएम ने लिया संज्ञान

अयोध्या - प्रयागराज हाईवे पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। घटना पूराकलंदर क्षेत्र अंतर्गत कल्याण भदरसा गांव के पास हुई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार टकरा गई भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु रीवा से अयोध्या दर्शन करने आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घटना पर दुःख व्यक्त किया है तथा घायलों के समुचित इलाज हेतु कड़े निर्देश दिए हैं।

No comments: