Dec 20, 2025

एबीएसए पर शिक्षक ने तान दी रिवॉल्वर, फिर क्या हुआ?

लखनऊ - अलीगढ़ के धनीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रहसुपुर में खंड शिक्षा अधिकारी पर एक शिक्षक ने रिवॉल्वर तान दिया, जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि एबीएसए पर निरिक्षण के दौरान शिक्षक ने रिवॉल्वर तान दी थी,
एबीएसए का कसूर बस इतना था कि अलाव जलाकर बैठे देखने पर अध्यापक को टोका था। इसी से नाराज होकर अध्यापक शिवकुमार भारद्वाज ने अभद्रता करते हुए रिवॉल्वर तान दिया था।

No comments: