करनैलगंज /गोण्डा - साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल ' की शोक गोष्ठी अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी मोहल्ला बालूगंज में मुजीब अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । आगाज़ कारी रईस कादिरी ने तिलावते कुरआन से किया । संचालन करते हुए मास्टर मु० मुबीन मंसूरी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया । जिस के तहत बज़्म के शाए़र व शिक्षक एम. याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया । मरहूमा के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए शब्बीर अहमद 'शाद' ने मां - बाप की अज़मत और उनकी खिद़मत पर व्याख्यान दिया । मौलाना उवैसुल क़ादरी ने मरहूमा के एख़लाक व अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा - दीक्षा पर तक़रीर करते हुए ख़िराजे अक़ीदत पेश किया । वीरेन्द्र तिवारी 'बेतुक' एडवोकेट , हाफिज़ निजामुद्दीन 'शम्स' , उत्तम कुमार 'शोला' व इमरान मसऊदी ने कविता से श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
अध्यक्षता कर रहे मुजीब सिद्दीक़ी ने अपनी मरहूमा मामी की विशेषताओं का ज़िक्र करते हुए उन्हें एक नेक ख़ातून बताया । मरहूमा के लिए दुआ भी की गयी । गोष्ठी में गणेश तिवारी 'नेश' , ताज मु० कुरबान , नियाज़ क़मर , सन्त राम सिंह , कौसर सलमानी, हाफिज़ हिसामुद्दीन, अल्ताफ हुसैन राईनी , सग़ीर अहमद सिद्दीक़ी, हरीश शुक्ला, एम. याकूब सिद्दीक़ी, रशीद माचिस, मास्टर इब्राहीम, आज़म खां, समी बक़ाई , हस्सान जलालपुरी , यासीन अंसारी राजू , हाफिज़ रिज़वान, मेराजुद्दीन, अशरफ सिद्दीक़ी व अरसलान सिद्दीक़ी सहित मौजूद रहे और शोक व्यक्त किया ।विगत दिनों याकूब सिद्दीकी की माता जी (धर्मपत्नी स्वर्गीय तफज्जुल हुसैन पुत्तन नंबरदार) लगभग 74 वर्ष का निधन हो गया था। नमाजे जनाजा मरहूम के भांजे उस्ताद शायर मुजीब सिद्दीकी ने पढ़ाई व मिट्टी पारिवारिक कब्रिस्तान पड़रिया पूरे सूबेदार करीम बख्श में हुई। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, ग्राम प्रधान गण अवधेश शुक्ला,मोहम्मद अहमद,अमरनाथ ओझा,मोइनुद्दीन,मोहम्मद अली ,विवेक सिंह के साथ अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी,वसीम अहमद ,नितीश श्रीवास्तव ,आसिफ खान आबू (हालधरमऊ), सगीर अहमद सिद्दीकी,डॉक्टर असलम हाशमी, कय्यूम कैफ जरवली,अब्दुल मन्नान जरवली,उमेश मौर्य, मोहम्मद यूनुस, राजू गण्डारा और शिक्षक गण संतराम सिंह,मोहम्मद इब्राहीम,शब्बीर अहमद, अरुण कुमार सिंह,सुनील सिंह,मोहम्मद शफीक,अमीन अहमद ,अकील अहमद,शकील अहमद,अलीम अहमद जरवली,सय्यद इरफान मोईन,मंजूर इलाही,आसिफ इकबाल,खादिम हुसैन,इकबाल ए आर पी,पंकज कुमार,रूबी वर्मा,अखिलेश सिंह बिसेन,आफताब खान, सुरेश सिंह,शिवम सिंह, इमरान, मसीहुद्दीन,सहित सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षिक व्यक्तित्व रिश्तेदार और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे व मृतका के पुत्रगण एम जमा सिद्दीकी,एम याकूब सिद्दीकी, फारूक सज्जन (पूर्व प्रधान प्रतिनिधि), एम हारून सिद्दीकी व पौत्र रिजवान शुऐब सहित शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment