गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-437/2025, धारा 191(2),191(3),109(1),115(2),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्तगण-01. खुशीराम पुत्र वंशीलाल, 02. महेन्द्र पुत्र वंशीलाल, 03. अगनू पुत्र स्व0 छक्कन, 04. पण्डित उर्फ दयाशंकर पुत्र अगनू को वगररिया भिटौरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
विगत 29.09.2025 समय वादी पवन सिंह निवासी पचपुती जगतापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि व अपने साथी के साथ मनकापुर बाजार जा रहा था कि देवरहना सुक्खु पुरवा के पास विपक्षी अंकित पुत्र सुक्खु से मोटरसाइकिल टकराने पर कहासुनी हुई। इसी दौरान विपक्षीगण अंकित, पंडित, संचित, अगनू, खुशीराम, महेन्द्र तथा अन्य लोग कुल्हाड़ी, कुदाल, लाठी-डण्डा लेकर आ गए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमले में प्रार्थी के भाई प्रवीन सिंह को कुल्हाड़ी के वार से गंभीर चोटें आयी है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें पूर्व में एक आरोपी अभियुक्त अंकितक पुत्र सुक्खू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 08.12.2025 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी अभियुक्तगण-01. खुशीराम पुत्र वंशीलाल, 02. महेन्द्र पुत्र वंशीलाल, 03. अगनू पुत्र स्व0 छक्कन, 04. पण्डित उर्फ दयाशंकर पुत्र अगनू को वगररिया भिटौरा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment