बालिकाएं निडर होकर शिक्षा ग्रहण करें --संजय कुमार सिंह
पयागपुर -----मिशन शक्ति के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा में थानाध्यक्ष पयागपुर संजय कुमार सिंह तथा महिला सिपाहियों के साथ विद्यालय की बालिकाओं को उनके अधिकार तथा सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी थाना अध्यक्ष पयागपुर ने कहा कि सभी बालिकाए निडर होकर शिक्षा ग्रहण करें यदि कहीं कोई समस्या आती है तो आपके साथ पुलिस हर समय खड़ी है आपको सुरक्षा संरक्षण देना हमारा परम कर्तव्य है, सुरक्षा संरक्षा हेतु महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, विमेन हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन 1930 नंबर के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान क मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने किया तथा कहा कि पुलिस विभाग हर समय बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो इसका लाभ लेना चाहिए इस कार्यक्रम में थाना पयागपुर की महिला सिपाही प्रियंका, रेखा, कांति देवी, शिक्षक दिनेश कुमार अभय राज कार्यकत्री रीना देवी , चंपा देवी, सरिता देवी माया देवी,कुंता देवी,आदि रसोईया महिला अभिभावक व ग्राम प्रधान, विद्यालय समिति अध्यक्ष तथा सदस्य अभिभावक मौजूद रहे l

No comments:
Post a Comment