गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-538/25, धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. आनन्द कुमार पुत्र राघवराम ग्राम बिजली भवानी बनघुसरा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02.रामगोपाल पुत्र भगौती प्रसाद नि0 हारीपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को मदरसा चौराहा मोड,़ खालेपुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
विगत 28.11.2025 को प्रार्थिनी श्रीमती विद्यावती देवी निवासी टेपरा, मौजा भगहर बुलंद, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी आनन्द कुमार पुत्र राघवराम ने प्रार्थिनी की जगह किसी अज्ञात महिला को खड़ा कर उसकी भूमि गाटा सं. 518 से 0.0890 हे० का फर्जी बैनामा कराया गया है। उक्त बैनामा में रमेश पुत्र जमुना प्रसाद एवं रामगोपाल पुत्र भगौती प्रसाद ने जानबूझकर गवाह बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सहयोग किया है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 08.12.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तगण-01. आनन्द कुमार पुत्र राघवराम, 02.रामगोपाल पुत्र भगौती प्रसाद को मदरसा चौराहा मोड,़खालेपुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment