जनपद के शीत गृहों से हो चुकी है 99 प्रतिशत से अधिक आलू की निकासी
बहराइच । जिला उद्यान अधिकारी श्री दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद में कुल 6 निजी शीतगृह संचालित है जिनमें वर्ष 2025-26 में सभी शीतगहों में समेकित रूप से 13285.40 मीट्रिक टन आलू का भण्डारण किया गया था। जिसके सापेक्ष निर्धारित अवधि तक जनपद के चार शीतगृहों की आलू की निकासी शत प्रतिशत पूर्ण कर ली गयी है शेष दो शीतगृहों में अल्प मात्रा में आलू अवशेष है जिसकी निकासी हेतु शीतगृह स्वामियों द्वारा किसानों से वार्ता की गयी है। इस सम्बन्ध में शीतगृह स्वामियों द्वारा अवगत कराया है कि अवशेष भण्डारित आलू की निकासी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। इस प्रकार जनपद के शीतगृहों में कुल भण्डारित आलू की तुलना में 99.93 प्रतिशत आलू की निकासी पूर्ण कर ली गयी है, जो कि विगत वर्ष 2024-25 में 97.50 प्रतिशत थी की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में है।
No comments:
Post a Comment