गोण्डा - जनपद गोण्डा के सबसे बड़े विकासखंड रूपईडीह की वार्षिक बैठक में स्मृतिशेष पंडित सिंह जी सभागार का उद्घाटन किया गया।
वार्षिक बैठक में ब्लॉक प्रमुख बबीता सिंह ने कहा कि विकासखंड के सम्मानित जनों का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है मेरा निरंतर प्रयास होता है कि जनपद के सबसे बड़े विकासखंड रूपईडीह का विकास किस प्रकार से नंबर एक के पायदान पर पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि प्रमुख जी के अथक प्रयासों से ही विकास खंड का विकास दोगुनी रफ़्तार से किया जा रहा है सत्र 2025 में ही लगभग दो सौ हाई मास्ट लाइट, 500 सोलर लाइट, कई किलोमीटर इंटर लॉकिंग, नाली का निर्माण सहित अनेकों काम किये गए हैँ।
बीडीओ अभय सिंह ने कहा कि मैं कई स्थानों पर कार्यरत रहा परन्तु पहली बार मुझे किसी विकास खंड में इस प्रकार तेजी से होता हुआ दिखाई दिया। प्रधान संघ के अध्यक्ष अमित अवस्थी ने सभी का सम्मान करने के लिए प्रमुख जी का आभार प्रकट किया।
महिला बीडीसी गण ने प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सर्वश्री प्रमुख प्रतिनिधि महेश सिंह, भगवती मिश्र, पप्पू शुक्ल, अमर सिंह, देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र, विनोद सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment