गोण्डा - अदम गोंडवी प्राथमिक विद्यालय आटा पूरे गजराज सिंह प्राथमिक विद्यालय परसपुर स्थित उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
समाधि स्थल पर ही विचार गोष्ठी आयोजित कर वक्ताओं ने अदम जी को नमन किया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने अदम गोंडवी की रचना..
आग बरसाती है मित्रों जो क्षितिज के छोर से,
कितनी उम्मीदें जुड़ी थी उस सुहानी भोर से।।
पढ़कर कहा अदम जी ने गरीबों शोषितों,वंचितों की पीड़ा को अपने कलम से चित्रित किया उनके विचारों के प्रति हम एक कदम भी चलें तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने लिखा
मेरी खुद्दारी ने अपना सर झुकाया दो जगह,
वह कोई मजलूम हो या साहिबे किरदार हो।।
प्रसिद्ध शायर याकूब अज्म ने अपनी रचना
अदम का नाम जिंदा है, अदम का काम जिंदा है ,
अदम ने जो दिया दुनिया को
वह पैगाम जिंदा है।।
पढ़ कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
पूर्व प्राचार्य अजीत प्रताप सिंह, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह, साहित्यकार डॉ रघुनाथ पांडे, कवि कृष्ण कुमार सिंह दीप जादूगर मिस्टर इंडिया अध्यापक हंसराज सिंह ने अदम जी के संस्मरण और उनकी रचनाओं के माध्यम से अपने विचारों को प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अदम जी की पत्नी श्रीमती कमला देवी भतीजे दिलीप गोंडवी पारिवारिक सदस्य प्रेम नारायण सिंह,बृजेश सिंह, ग्रामवासी विद्यालय के अध्यापक गण और बच्चों ने अदम गोंडवी अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
No comments:
Post a Comment