गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना छपिया व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-434/2025 धारा 103(1) बीएनएस की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों- 01. सचिन पुत्र सावल प्रसाद, 02. बृजेश कुमार पुत्र रामनिहाल,03. महाजन गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासीगण सिसई रानीपुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा को ग्राम सिसईरानीपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल व आलाकत्ल बाका बरामद किया गया।
जानिए पूरा मामला
बीते 04.12.2025 को काशीराम वर्मा पुत्र स्व. राम हरख वर्मा निवासी दहीरपुर, थाना गोसाईगंज, जनपद अयोध्या द्वारा थाना छपिया पुलिस को सूचना दी गई कि उसके ईंट के भट्ठे पवन ब्रिक फील्ड, ग्राम साबरपुर, थाना छपिया पर कार्यरत मुनीम राम सजीवन वर्मा पुत्र रामचन्दर वर्मा निवासी अमसिन दहलवा, थाना गोसाईगंज, जनपद अयोध्या, जो लगभग 14 वर्षों से सेवा में कार्यरत थे को दिनांक 03/04.12.2025 की रात्रि में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे गंभीर रूप से घायल राम सजीवन को भट्ठे पर मौजूद मजदूरों द्वारा तत्काल उपचार हेतु अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटलास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गयी। काशीराम वर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर छपिया में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित 05 पुलिस टीमों का गठन कर थाना प्रभारी छपिया को घटना का शीघ्र सफल अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु वृहद स्तर पर मैनुअल व टेक्निकल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 09.12.2025 को थाना छपिया व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी अभियुक्तगण 01. सचिन पुत्र सावल प्रसाद, 02. बृजेश कुमार पुत्र रामनिहाल, 03. महाजन गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासीगण सिसई रानीपुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा को ग्राम सिसईरानीपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल व निशानदेही से ग्राम सबरापुर के पूरब सूखी नहर में फेंके गए आलाकत्ल बाका को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सचिन पुत्र सावल प्रसाद निवासी ग्राम सिसईरानीपुर थाना छपिया जनपद जनपद गोण्डा द्वारा बताया गया कि वह पवन ब्रिक्स फील्ड सबरापुर में ट्रैक्टर चालक है तथा भट्ठे के मुनीम रामसजीवन वर्मा द्वारा बार-बार अपमानित किए जाने और नौकरी से निकालने की धमकी देने से अत्यधिक परेशान था । लगभग आठ-दस दिन पूर्व भट्ठा मालिक द्वारा जमीन बेचकर लगभग 11 लाख रुपये मुनीम को दिए गए थे जिन्हें उसने ऑफिस में रखा था। इस बात की जानकारी होने तथा पूर्व की जलालत के चलते उसने अपने साथी बृजेश एवं गांव के ही महाजन गुप्ता के साथ मिलकर रामसजीवन को रास्ते से हटाने तथा रुपये हथियाने की योजना बनाई । घटना वाले दिन तीनों बभनान जाकर एक लोहे का बाका खरीदकर देर रात लगभग 11 बजे महाजन की मोटरसाइकिल से भट्ठे के पीछे वाले रास्ते से पहुंचे और झाड़ियों में मोटरसाइकिल छिपाकर ऑफिस के बरामदे तक पैदल गए। अभियुक्त ने बताया कि उसे पहले से मालूम था कि मुनीम किस तख्त पर सोता है; योजना के अनुसार उसने रामसजीवन के दोनों हाथ दबा लिए, बृजेश ने पैर पकड़े और महाजन गुप्ता ने ताबड़तोड़ बाका से सिर, चेहरे व गर्दन पर वार किए, जिससे मुनीम तख्त से गिर गया। मुनीम द्वारा शोर मचाने का प्रयास किया तो हम तीनों घबरा गए और बिना कोई रुपये या सामान लिए हड़बड़ी में पीछे की बाउंड्री फाँदकर भाग निकले तथा आगे जाकर नहर पटरी की सूखी झाड़ियों में बाका को छिपा दिया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली गिरफ्तारकर्ता टीम को रु0 10,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाऐगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. सचिन पुत्र सावल प्रसाद नि0 सिसई रानीपुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा।
02. बृजेश कुमार पुत्र रामनिहाल नि0 सिसई रानीपुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा।
03. महाजन गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता नि0 सिसई रानीपुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-434/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. आलाकत्ल बाका।
02. घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. प्रबोध कुमार थानाध्यक्ष थाना छपिया
02. उ0नि0 गौरव सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस
03. उ0नि0 सुरेश यादव चौकी प्रभारी मसकनवा
04. उ0नि0 घनश्याम वर्मा चौकी प्रभारी बभनान
05. हे0का0 अमित पाठक, सर्विलांस
06. हे0का0 अरूण यादव, एसओजी
07. हे0का0 रणधीर सिंह एसओजी
08. हे0का0 राकेश सिंह एसओजी
09. हे0का0 महेंद्र प्रसाद
10. हे0का0 बिरजू एसओजी
11. हे0का0 श्यामनारायन यादव एसओजी
12. हे0का0 रविप्रताप यादव सर्विलांस
13. हे0का0 हृदयनारायन दीक्षित सर्विलांस
14. का0 अनुराग पटेल एसओजी
15. का0 अंशुमान पाण्डेय सर्विलांस
16. कां0 गौतम प्रसाद
17. कां0 अरुण कुमार वर्मा
18. कां0 सुजीत यादव
No comments:
Post a Comment