Nov 22, 2025

SIR को लेकर डीएम सख्त,चार दिसंबर तक कोई नहीं छोड़ सकता मुख्यालय

गोण्डा - जिले में SIR कार्यों को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने सख्त लहजे में चेताया है, उन्होंने कहा कि अब छुट्टी के दिन भी स्कूल खोले जाएंगे।  23, 25 और 30 नवंबर को भी खुलेंगे स्कूल खोलना होगा,4 दिसंबर से पहले गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण करना है। गणना कार्य में लगे BLO की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है, डीएम ने घर-घर जाकर SIR फॉर्म बांटने के दिए निर्देश दिए हैं तथा संबंधित को आगामी 4 दिसंबर तक मुख्यालय पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

No comments: