Nov 22, 2025

पूर्व मंत्री के बेटे ने विदेश की धरती पर लहराया परचम


गोण्डा - हर माता पिता की इच्छा होती है कि उसकी संतान पढ़ लिख कर आगे बढ़े,उन्नति करे और सफलता की सीढ़ियाँ चढे ,उसमें प्रसन्नता और दुगनी हो जाती है जब उपलब्धि ऐसी हो जो चिर स्थायी हो और जिसका प्रभाव समाज पर भी पड़े। उक्त बातें पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह (चंदन) द्वारा विदेश की धरती पर मिली कामयाबी को लेकर कहीं। कौतूहल व खुशी के माहौल में उन्होंने कहा कि देवेश प्रताप सिंह स्नातकोत्तर शिक्षा (Masters Degree)”. “Politics and International Relations”के लिए “SOAS University Of London “ गए, आज चंदन का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है और विश्वविद्यालय की “मेरिट लिस्ट “में अपनी जगह बनाई है । अपनी प्रसन्नता को साझा करते हुए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि विदेश की धरती पर प्राप्त इस उपलब्धि को आप सभी शुभेच्छुओं से बांटने का उद्देश्य मात्र यह है कि और युवा वर्ग इससे प्रेरणा लेकर शिक्षा की ओर अग्रसर हों क्योंकि जीवन के चाहे शैक्षणिक,सामाजिक, राजनैतिक,व्यावसायिक, कृषि और किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की महत्ता है क्योंकि इस तेज़ी से बदलते हुए परिवेश में लगातार रोज़ नए अनुसंधानों से परिचित होना बहुत आवश्यक है तभी हम नए विचारों से परिचित होकर विश्व के साथ तालमेल स्थापित कर सकेंगे क्योंकि संचार क्रांति के कारण विश्व का दायरा बहुत छोटा हो चुका है ।
        देवेश प्रताप सिंह की इस कामयाबी पर परिवार के साथ ही सर्व समाज को नाज है, इस मौके पर सगे संबंधियों,इष्ट, मित्रो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें निरंतर उन्नति के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।देवेश प्रताप सिंह की इस कामयाबी पर परिवार के साथ ही सर्व समाज को नाज है, इस मौके पर सगे संबंधियों,इष्ट, मित्रो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें निरंतर उन्नति के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। चंदन की इस सफलता पर बब्बन सिंह पूर्व प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, ज्वाला प्रसाद तिवारी,राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, गब्बू सिंह प्रधान, अजय सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह,कप्तान सिंह अमरेंद्र सिंह, अनिल शुक्ल, अरुण शुक्ला, अशोक यादव सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी।

No comments: