Nov 22, 2025

एसडीएम कैसरगंज ने किया बीएलओ कार्यों का निरीक्षण

 एसडीएम कैसरगंज ने किया बीएलओ कार्यों का निरीक्षण

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई — उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह

कैसरगंज (बहराइच)। उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा भरे जा रहे एसआईआर (SIR) फॉर्म की जांच की। इस दौरान उन्होंने कुरसंडा ग्राम में पहुंचकर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द एसआईआर फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को जमा करें।उप जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि तय समय से पहले प्रत्येक मतदाता के फॉर्म एकत्र कर जमा कराएं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम सिंह ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित बीएलओ या सुपरवाइजर से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इस फॉर्म में ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई है जो मतदाता के पास उपलब्ध न हो। सभी मतदाता शीघ्रता से फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंप दें, अन्यथा फॉर्म न लौटाने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किए जा सकेंगे।


No comments: