Nov 22, 2025

बीएलओ की लापरवाही पर मुकदमा दर्ज, शांति व्यवस्था कायम

 बीएलओ की लापरवाही पर मुकदमा दर्ज, शांति व्यवस्था कायम

कैसरगंज (बहराइच)।  ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमार मौर्या, विकास खंड कैसरगंज द्वारा एक पत्रांक संख्या 1423/प्रथम सूचना रिपोर्ट-2025-26 दिनांक 21.11.2025 से संबंधित तहरीर मय संलग्नक खंड विकास अधिकारी कैसरगंज एवं पत्रांक संख्या 331/रा.नि.(कार्य.)/निर्वाचन/विविध/2025 दिनांक 19 नवम्बर 2025 उपजिलाधिकारी पयागपुर, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 287-पयागपुर को प्राप्त हुई।उक्त तहरीर में दिनांक 13.11.2025 को बीएलओ गोविन्द लाल द्वारा एसआईआर कार्य प्रारम्भ न किये जाने की शिकायत की गई थी। तहरीर के आधार पर थाना फखरपुर में मु0अ0सं0 408/2025 धारा 134(1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत बीएलओ गोविन्द लाल ग्राम रोज़गार सेवक, निवासी ग्राम पंचायत सलारपुर (बीएलओ भाग संख्या 390 इच्छापुर) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है।

No comments: