उपजिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र वितरण का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कैंसरगंज, बहराइच। उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने गुरुवार को भाग संख्या 23 व 24 मलूकपुर में घर - घर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर पर उपस्थित लोगों को गणना प्रपत्र कैसे भरना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपजिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि गणना प्रपत्र का भरना सही और समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए ताकि गणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक घर तक प्रपत्र सही स्थिति में पहुंचाया जाए और लोगों को भरने में आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। इस मौके पर भाग संख्या 23 के बीएलओ आशीष कुमार सिंह, भाग संख्या 24 के बीएलओ सुनील कुमार सिंह तथा सुपरवाइजर लेखपाल सौरभ वर्मा मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment