Nov 7, 2025

चिड़ियाघर में हिरण के बच्चे का चोरी का प्रयास, एक दबोचा गया

लखनऊ - लखनऊ चिड़ियाघर में हिरण चोरी करने का मामला सामने आया है, जहां चोरी करने गए एक आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोप है कि युवक हिरण के बच्चे को चोरी करने आया था, फिलहाल कीपर के शोर मचाने से डियर सफारी से हिरण पकड़ने की कोशिश नाकाम हो गई। चार शातिर चोर पेड़ की डाल और रस्सी से दीवार फांद रहे थे तभी कीपर ने शोर मचा दिया। आरोपी रस्सी और डाल के सहारे भाग निकले वहीं हिरण चोरी की साजिश में एक आरोपी राजेश को पकड़ लिया गया। मामले में हजरतगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है।

No comments: