Nov 28, 2025

गन्ने के खेत में नाबालिग के साथ छेड़खानी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 गन्ने के खेत में नाबालिग के साथ छेड़खानी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया रानी में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने गाँव की ही एक किशोरी का फायदा उठाने की कोशिश की, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी एवं अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता की माँ ने दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उनकी बेटी घर के पास गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गाँव का ही दीपक पुत्र रामबचन वहाँ पहुँच गया और मौका देखकर लड़की का हाथ पकड़ लिया। उसने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। डरते-डरते घर लौटी बेटी ने रोते हुए अपनी माँ को सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन बिना देर किए थाने पहुँचे और आरोपी दीपक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। कौड़िया पुलिस ने महिला की तहरीर पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में इस घटना से आक्रोश है। लोग बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा की माँग कर रहे हैं।

No comments: