गोंडा: पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 एसएचओ समेत 8 थानों की कमान में फेरबदल
गोंडा। जिले में पुलिस विभाग ने शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 6 एसएचओ सहित 8 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। कई थानों में अब दरोगाओं की जगह निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। तबादलों में निरीक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को प्रभारी निरीक्षक थाना खरगूपुर, निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, निरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया को प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज, निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज को प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे, निरीक्षक तेजप्रताप सिंह, प्रभारी कर्नलगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया, निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय, प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज को प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, निरीक्षक गोविन्द कुमार, प्रभारी निरीक्षक कौड़िया को प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक प्रबोध कुमार थानाध्यक्ष खोड़ारे को स्थानांतरित कर छपिया थानाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष खरगूपुर से हटाकर प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसपी ने आदेश में सभी स्थानांतरित निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर रवाना होने और अनुपालन आख्या गोपनीय कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले को आगामी कानून-व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment