Nov 28, 2025

शत प्रतिशत एसआईआर को जल्द पूरा करें बीएलओ : बीईओ

 शत प्रतिशत एसआईआर को जल्द पूरा करें बीएलओ : बीईओ

फखरपुर, बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। लगातार अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है। बीईओ राकेश कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को कई बूथों पर जाकर बीएलओ से एसआईआर के बारे में जानकारी लेते हुए समयबद्ध रूप से शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग करने का निर्देश दिए। संविलयन विद्यालय कोदही में मॉनिटरिंग / जांच के उपरांत बीईओ ने पाया कि यहां लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है। बीईओ ने बीएलओ सहायक रवींद्र कुमार मिश्र द्वारा मतदाताओं को साउंड माइक से जागरूक करने के पहल की प्रशंसा किया। सभी बीएलओ को 4 दिसंबर से पूर्व जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।

No comments: