Nov 28, 2025

यातायात माह पर रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 यातायात माह पर रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बहराइच -जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में यातायात माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारियों, परिवहन अधिकारी और स्थानीय विद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और सुरक्षा उपायों जैसे हेलमेट पहनना, यातायात नियमों का पालन, तीन सवारी न बैठना आदि पर खास जोर दिया। जिलाधिकारी ने सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कर सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने की अपील की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार सुचारू यातायात व्यवस्था और नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की जागरूकता पूरे समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

कार्यक्रम के अंत में सभी को जागरूक नागरिक बनने और परिवार व समाज को भी यातायात नियम अपनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है, इसलिए हर नागरिक को नियमों का पालन कर सुरक्षित चलना आवश्यक है। सुरक्षित चलें, सुरक्षित घर पहुँचें।

No comments: