एसपी ने दिए नारायण मिश्रा को स्टार-बैज, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभार
बहराइच -पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा को उनकी दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत स्टार एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उन्हें क्षेत्राधिकारी नगर का प्रभार ग्रहण करने पर भी हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा का प्रशिक्षण 20 मई 2024 से 22 नवंबर 2025 तक चला। इस दौरान उन्होंने पुलिस अकादमी मुरादाबाद में 1 वर्ष 15 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण किया और फिर 9 जून 2025 को व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद बहराइच आए। व्यावहारिक प्रशिक्षण में उन्होंने जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं में प्रशासनिक प्रक्रियाओं की उत्कृष्ट समझ विकसित की, कोतवाली देहात का 2 माह का स्वतंत्र प्रभार भी सफलतापूर्वक निभाया। क्षेत्राधिकारी महसी के साथ 15 दिन का फील्ड प्रशिक्षण भी पूरा किया। 22 नवंबर 2025 को परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के बाद आज 28 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती हर्षिता तिवारी ने उन्हें स्टार व बैज लगाकर सम्मानित किया तथा उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। इसके साथ उन्हें क्षेत्राधिकारी नगर का प्रभार भी सौंपा गया।यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट कार्यशैली का प्रतीक है, जिसके लिए उन्हें सभी से बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। इस प्रकार उनकी पुलिस सेवा में शानदार शुरुआत हुई है।

No comments:
Post a Comment