बहराइच-गोण्डा मार्ग पर निर्माणाधीन उपरगामी सेतु का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बहराइच-गोण्डा मार्ग पर निर्माणाधीन उपरगामी सेतु 40ए के कार्यस्थल का औचक निरीक्षण करते हुए अधि.अभि. रेलवे डी.पी. सिंह को निर्देश दिया कि रेलवे द्वारा कराये जा रहे बूस्टिंग गर्डर सहित अन्य कार्य को प्रत्येक दशा में माह अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाय। कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे पटरी के पास प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने का सुझाव दिया गया। डीएम ने अधि.अभि. रेलवे को निर्देश दिया कि प्रकाश की व्यवस्था करा दी जाये ताकि आमजन को किसी प्रकार असुविधा न हो। डीएम ने कार्यस्थल पर मौजूद सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सुघर सिंह को निर्देश दिया कि रेलवे द्वारा अपने हिस्से का कार्य पूरा होते ही सेतु निगम द्वारा भी शीघ्र ही कार्य पूर्ण करा दिया जाय। इस सम्बन्ध में डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने आश्वस्त किया कि रेलवे द्वारा कार्य पूर्ण करने पश्चात सेतु निगम द्वारा अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा। निरीक्षण के समय अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment