Nov 13, 2025

अभी लड़के की मौत को नहीं भूल पाया था परिवार, तब तक सड़क हादसे में लड़की हुई मरणासन्न

करनैलगंज/ गोण्डा - दर्दनाक घटना ने हरदिल को झकझोर कर रख दिया लड़के की मौत से आहत पिता अभी पुत्र शोक से उबर नहीं सका था, तब तक सड़क हादसे में लड़की की गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। मामला स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नचनी से जुड़ा है, जहां उमा शंकर गोस्वामी के आठ वर्षीय लड़के की असामयिक मौत के दुःख को परिवार अभी भूल नहीं पाया था, तब तक बुधवार को 16 वर्षीय लड़की मोहिनी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। दुर्घटना करनैलगंज - परसपुर रोड़ अंतर्गत नचनी गांव के पास उस वक्त हुई जब मोहिनी करनैलगंज से वापस घर लौट रही थी तभी नचनी गांव के पास अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। आनन - फानन में अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा ले जाया गया। लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टर ने आज उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।

No comments: