Nov 13, 2025

फूड विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

बागपत - फूड विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया,कई गोदाम पर छापेमारी करके कार्रवाई की गई। 396 किलो एगलेस म्योनीज तथा 750 किलो वेजिटेबल सॉस बरामद किया गया। टीम की छापेमारी के दौरान 45 हजार पैकेट टोमेटो सांस भी पकड़ा गया। छापेमारी में मिले खाद्य पदार्थों को लेकर विभाग कार्रवाई में जुटा हुआ है। पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

No comments: