भेड़िए ने बनाया मासूम को निवाला: कैसरगंज के नया लोधन पुरवा में 4 वर्षीय जाह्नवी को उठा ले गया भेड़िया, गांव में दहशत
बहराइच/कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 3, नया लोधन पुरवा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के रहने वाले संतोष की चार वर्षीय बेटी जाह्नवी को भेड़िया घर के बाहर से उठा ले गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे एवं ग्रामीणों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। फिलहाल भेड़िए की तलाश और बच्ची की खोजबीन जारी है। गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भेड़िए को जल्द पकड़ा जाए और गांव की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

No comments:
Post a Comment