Nov 13, 2025

गौशालाओं का किया गया औचक निरीक्षण




अस्थाई गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेय जल एवं शेड, ठंड से बचाव आदि व्यवस्थाओं को किया जाय सुनिश्चित-सीडीओ


गोण्डा - जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन के निर्देश के क्रम में, *देर  शाम जनपद के समस्त विकासखण्डों में अस्थायी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) एवं सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में गोवंशों के रखरखाव, भोजन-पानी की व्यवस्था, आश्रय स्थलों की स्वच्छता, चिकित्सीय सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि का गहन परीक्षण किया गया। इस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुधार करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के रखरखाव, आहार, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, स्वच्छ जल एवं शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने यह भी कहा कि गौशालाओं की व्यवस्थाएं प्रशासन की प्राथमिकता में हैं और इनकी नियमित निगरानी की जाएगी।

जनपद प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सभी विकासखण्डों में प्रभावी कदम निरंतर उठाए जाएँ। प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी गौशालाएं आदर्श स्वरूप में संचालित हों और गोवंशों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सके।

No comments: