Nov 13, 2025

आईपीएस त्रिभुवन सिंह के निर्देशन में अंजनी कुमार दूबे ने पीएसी जवानों को सिखाया योग


      गोण्डा -  गुरुवार को 30वीं वाहिनी पीएसी, गोण्डा  के पीएसी जवानों को योगाचार्य अंजनी कुमार दूबे द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान विभिन्न योग आसनों के माध्यम से शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने व बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। पीएसी सेनानायक त्रिभुवन सिंह (आई०पी०एस०) एवं उप सेनानायक श्रीपाल यादव के निर्देशन में वाहिनी परिसर में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आयुष मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमित सिंह के मार्गदर्शन में कराया गया।  कार्यक्रम में योगाचार्य अंजनी कुमार दुबे द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योगाचार्य पीसी दिनेश राय,आरटीसी प्रभारी राजू निषाद, पीसी प्रेमचंद राजभर,पीसी शंभु मिश्रा सहित समस्त आईटीआई व पीटीआई उपस्थित रहे।

No comments: