श्रावस्ती - जिला अस्पताल में लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई, प्रसूताओं में नवजात के लिंग को लेकर भी विवाद हुआ। आरोप है कि स्टाफ ने पहले परिजन को लड़का बताया उसके बाद में स्टाफ ने कहा, लड़का नहीं लड़की हुई है। मामला तब बिगड़ गया जब एक ही नवजात पर 2 परिजनों ने दावेदारी पेश कर दी।
इस दौरान विवाद के बीच नवजात की तबीयत बिगड़ गई और SNCU वार्ड में बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बात डीएनए टेस्ट तक पहुंच गई।
No comments:
Post a Comment