Nov 8, 2025

नशे में धुत युवकों ने अधिवक्ता को पीटा, ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली - सदर थाना चंदौली क्षेत्र में 
नशे में धुत युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया, अधिवक्ता को लात-घूंसों से बुरी तरह मारा - पीटा और जेब से नगदी भी उड़ा दी। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर जान की धमकी दी गई। गंभीर हालत में अधिवक्ता को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया ।
 

No comments: