Nov 8, 2025

पत्नी भांजे संग भागी, पति ने दे दी जान, बच्चे रोकर हो रहे बेसुध

महोबा - पत्नी भांजे के साथ भाग गई जिससे आहत होकर, पति ने जान दे दिया। मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुगिरा गांव से जुड़ा है,जहां तीन बेटियों को छोड़ पत्नी अपने प्रेमी भांजे के साथ भाग गई। घटना से सदमे में आए पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पिता की मौत से आहत बच्चे रो रो कर बेसुध हो रहे हैं।

No comments: