Nov 24, 2025

राष्ट्रीय हित में बिजली बचाएं

राष्ट्रीय हित में बिजली बचाएं
फखरपुर। पावर हाउस उपखंड के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विद्युत वितरण उपखंड फखरपुर के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र फखरपुर पर पावर परिवर्तक नं.-1 के एक इनकमिंग व चार आउटगोइंग पोषकों की पुरानी वीसीबी बदलने का कार्य प्रस्तावित है।इस कार्य के कारण दिनांक 26 नवंबर (बुधवार) एवं 27 नवंबर (गुरुवार) 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत उपकेंद्र फखरपुर से जुड़े रामगढ़ी, वजीरगंज, सरयू एवं जैतापुर पोषक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।अत: सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उक्त अवधि के दौरान पेयजल एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्व में ही पूर्ण कर लें। असुविधा के लिए खेद है।

No comments: