Nov 24, 2025

अयोध्या ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं पीएम के आगमन के बॉर्डर पर एसपी ने किया निरीक्षण


गोण्डा - सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिनांक 25.11.2025 को अयोध्या में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत नवाबगंज-अयोध्या बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की संवेदनशीलता एवं अपेक्षित भीड़ व्यवस्थापन को ध्यान में रखते हुए महोदय द्वारा सुरक्षा तैयारियों, चेकिंग पॉइंट्स, पुलिस तैनाती तथा रूट डायवर्जन से संबंधित सभी पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा बॉर्डर पर लगाए गए बैरियर, सीसीटीवी कैमरों, यातायात मार्गों, एंट्री-एक्जिट चेकपॉइंट्स तथा तैनात सुरक्षा बल की स्थिति का निरीक्षण कर अधिकारियों को सतर्क रहते हुए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए गए साथ ही बताया गया कि प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग अनिवार्य रूप से की जाए तथा सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। एसपी द्वारा लागू रूट डायवर्जन को मौके पर जाकर चेक किया तथा यातायात को सुचारू रखने हेतु आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को उच्च सतर्कता, संवेदनशीलता एवं अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए, ताकि प्रधानमंत्री जी के आगमन तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मजबूत बनी रहे। इसके अतिरिक्त, महोदय  द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में मोबाइल गश्त, इंटरसेप्शन टीम, चेकिंग पिकेट, ड्रोन निगरानी, तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को सक्रिय रहने एवं भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, फायर यूनिट और अन्य आपात सेवाओं के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम की गरिमा और महत्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने-अपने बिंदुओं पर तैनात रहकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएंगे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, थानाध्यक्ष अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।


No comments: