लखनऊ - मेरठ में हर्ष फायरिंग से 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से भाग गए। घटना लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की है, जहां बारात की चढ़त देखते समय लड़की को गोली लगी।
बताया जा रहा है कि छत पर खड़ी होकर अफसा बारात देख रही थी, तभी बारातियों ने हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर दी,एक गोली अफशा के पेट में लग गई, लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने खोखे, साक्ष्य बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment