Nov 24, 2025

जेठानी ने देवरानी के सिर को दांतों से चबाया

बहराइच - जेठानी ने देवरानी के सिर को दांतों तले चबा डाला,खेत बोने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि देवरानी खेत बोआई करने पति के साथ आई थी। विवाद में देवरानी का सिर फट गया जिसे अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला के सिर में टांके लगाए गए । पूरा मामला बहराइच कोतवाली देहात के टेंडवा बसंतापुर का बताया जा रहा है।

No comments: