Nov 24, 2025

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पांच अरेस्ट, दो बाइक, तीन लाख बरामद


गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-408/25 धारा-126(2), 309(4), 311 बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 शातिर लुटेरों 1. किस्मत अली उर्फ बाबा पुत्र शौकत अली, व 2.विकाश शर्मा पुत्र रवींद्र शर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार समेत अन्य 03 अभियुक्तों 03. पवन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा, 04. अलीमुद्दीन पुत्र मुहीद्दीन व 05. लवकुश यादव पुत्र रामतेज यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से लूटे गये 3,00,000/- रूपये नगद, लूट का 01 अदद लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त  01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल, 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया ।  

बीते 15.11.2025 को थाना छपिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटई में सीएससी संचालक वादी श्री रामकुमार वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा निवासी केशवनगर ग्रंट पूर्वी थाना खोडारे जनपद गोण्डा से 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर कैश लूट की घटना घटित हुई थी । प्रकरण के संबंध में वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित कुल 03 टीमों का गठन किया गया था । आज दिनांक 23.11.2025 को थाना छपिया व एसओजी / सर्विलांस की संयुक्त टीम घटना के सफल अनावरण के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि इटई में लूट की घटना कारित करने वाले 05 शातिर बदमाश छपिया परशुरामपुर मुख्य मार्ग पर टैरवा बाजार से आगे फिर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पुलिया पर खड़े हैं । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी गई । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों 1. किस्मत अली उर्फ बाबा पुत्र शौकत अली, व 2.विकाश शर्मा पुत्र रवींद्र शर्मा को पैर में गोली लगीं । इसी दौरान उनके अन्य साथी अभियुक्त 1. पवन वर्मा, 2. अलीमुद्दीन व 3. लवकुश यादव द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसपर पुलिसबल द्वारा तत्परता से घेराबन्दी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । मुठभेड़ में पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तगण किस्मत अली उर्फ बाबा व विकाश शर्मा को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी छपिया ले जाया गया । जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोण्डा मे घायल अभियुक्तों को भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से लूटे गये 3,00,000/- रूपये नगद, लूट का 01 अदद लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त  01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल, 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। दिनांक 15.11.2025 को इटईपुरवा के पास एक व्यक्ति से नगदी व लैपटॉप लूट लिए थे जो हम सभी ने आपस में बाँट लिए थे। तथा इन्ही गिरोह के सदस्यों द्वारा दिनांक 21.10.2025 को काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल थाना परसरामपुर क्षेत्र से लूटी गई थी । इन लुटेरों द्वारा लूटी हुई सामग्री को बेच दिया जाता है और प्राप्त पैसे को आपस में बाँट लेते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. किस्मत अली उर्फ बाबा पुत्र शौकत अली निवासी घूरनपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती उम्र-करीब 24 वर्ष
02. विकाश शर्मा पुत्र रवींद्र शर्मा निवासी ग्राम संगवा थाना छपिया जनपद गोण्डा उम्र-करीब 23 वर्ष
03. पवन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम जगदीश पुत्र थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, उम्र-करीब 21 वर्ष
04. अलीमुद्दीन पुत्र मुहीद्दीन निवासी ग्राम घूरनपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती उम्र-करीब 22 वर्ष
05. लवकुश यादव पुत्र रामतेज यादव निवासी ग्राम चकिया थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती उम्र-करीब 22 वर्ष ।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-408/25 धारा-126(2), 309(4), 311 BNS थाना छपिया जनपद गोण्डा
02. मु0अ0सं0-निल/25 धारा-126(2), 310(2) BNS थाना छपिया जनपद गोण्डा।


पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0- 421/25 धारा 310(2)/317(2)/109(1)/3(5) बीएनएस 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।

बरामदगी
01. 01 अदद काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल 
02. 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल
03. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस
04. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस
05. 03 लाख रूपये नगद
06. 01 अदद  लैपटाप

आपराधिक इतिहास मोहम्मद अलीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद मोहीउद्दीन 
01- मु0अ0स0-139/23, धारा 323, 504, 506 IPC तथा 3(1)(घ), 3(1)(द), 3(2)(VA) Sc/St Act थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती ।  

आपराधिक इतिहास पवन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा 
01- मु0अ0स0-139/23, धारा 323, 504, 506 IPC तथा 3(1)(घ), 3(1)(द), 3(2)(VA) Sc/St Act थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती ।  

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया 
02. गौरव सिंह प्रभारी- एस0ओ0जी0/सर्विलांस।
03. उ0नि0 प्रशांत गुप्ता थाना छपिया
04. उ0नि0 घनश्याम वर्मा थाना छपिया
05. हे0का0 अमित पाठक- एस0ओ0जी0/सर्विलांस।
06. हे0का0 रणधीर- एस0ओ0जी0
07. हे0का0 अरूण यादव- एस0ओ0जी0
08. हे0 का0 लोकेश नागर- एस0ओ0जी0
09.हे0का0 राशिद अली- एस0ओ0जी0
10.हे0का0 बिरजू- एस0ओ0जी0
11.हे0का0 श्याम नरायन- एस0ओ0जी0
12.का0 अनुराग पटेल- एस0ओ0जी0
13.हे0का0 रवि यादव- एस0ओ0जी0
14. हे0का0 पुनीत वर्मा थाना छपिया
15. हे0का0 अरविंद कुमार थाना छपिया
16. का0 संजेश सिंह थाना छपिया
17. का0 संजय यादव थाना छपिया

No comments: