गोण्डा - बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के थाना परिसर में आगमन पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मनकापुर निर्भय नारायण सिंह द्वारा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्द की सलामी ली गई । तत्पश्चात महोदय ने क्रमवार रूप से भोजनालय कक्ष, पुलिस आवास, थाना परिसर, कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, बैरक, कैशबुक रजिस्टर व बाउंड्रीवाल आदि का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखने, सभी अभिलेखों को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित ढंग से संधारित करने तथा कार्यालय के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। शस्त्रागार में रखे गए शस्त्रों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए महोदय ने उन्हें नियमित रूप से मेंटेन रखने का निर्देश दिया। भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के लिए पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन तैयार करने के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र / महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया गया। महोदय ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों पर संवेदनशील, सहानुभूतिपूर्ण एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग के समय महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, अतः उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एसपी द्वारा अपराध रजिस्टर, बीट बुक, सीआईआर रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनकापुर को अपराध नियंत्रण हेतु गश्त व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा रात्रिकालीन गश्त व वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा थाना परिसर में चौकीदारों के लिए नव-निर्मित “चौकीदार आश्रय केन्द्र” का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि यह कक्ष चौकीदारों के उपयोग एवं सुविधाजनक कार्य निष्पादन हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इसके बाद एसपी ने चौकीदारों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनका हालचाल जाना तथा उन्हें टॉर्च एवं कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों को स्थानीय अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं समय से थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने और अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना स्टाफ को जनसाधारण की समस्याओं को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ सुनने, त्वरित निस्तारण करने तथा पुलिस की छवि जनहितैषी बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मनकापुर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनकापुर निर्भय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment