कैसरगंज में सुरक्षा को लेकर बैठक, सीओ ने CCTV लगाने की अपील
संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को दें सूचना – सीओ रवि खोखर
कैसरगंज। बुधवार को कोतवाली परिसर कैसरगंज में व्यापारियों संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्षता कोतवाल बृजेंद्र कुमार मिश्र ने की। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर ने व्यापारियों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए जागरूक किया।सीओ रवि खोखर ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को जांच में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि सर्दियों का समय शुरू हो चुका है, ऐसे में चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए गांव के लोग सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या लावारिस वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे अनहोनी से बचा जा सके।इस मौके पर बैठक में क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, व्यापारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment