Oct 6, 2025

भाषा व गणित के संशोधित निपुण लक्ष्य के बारे में दी गई जानकारी

 भाषा व गणित के संशोधित निपुण लक्ष्य के बारे में दी गई जानकारी

फखरपुर, बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर पर भाषा और गणित के बुनियादी दक्षताओं के लिए शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण गतिमान है। अंतिम चरण के प्रशिक्षण में चौथे दिन संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने भाषा संदर्शिका के नियमित प्रयोग व महत्त्व के बारे में जानकारी दिया। भाषा और गणित के संशोधित निपुण लक्ष्य को बताया गया। संदर्भदाता संजीव त्रिपाठी ने अंग्रेजी की किताब संतूर तथा राजेश पांडेय ने गणित मेला के बारे में चर्चा किया। संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने बताया कि मंगलवार को अवकाश होने से अंतिम चरण का प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न होगा। इस प्रशिक्षण से छात्र - छात्राओं में बुनियादी दक्षताओं को हासिल कराने में मदद मिलेगा। आलोक अवस्थी, सौरभ, वसीम, नेहा, पूजा, रुचि सहित सभी प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

No comments: