Oct 8, 2025

मिशन शक्ति के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज की बड़ी कार्रवाई

 मनचले शोहदों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीओ रवि खोखर 

एंटी रोमियो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान

कैसरगंज, बहराइच।मिशन शक्ति फेस-5 के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर के नेतृत्व में सर्किल क्षेत्र कैसरगंज के अंतर्गत चारों थानों में विशेष अमली दस्ते बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा मनचलों और शोहदों के खिलाफ ठोस कदम उठाना था।

सीओ रवि खोखर ने बताया कि कैसरगंज, फखरपुर और हुजूरपुर क्षेत्रों में एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात कर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चारपहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म हटवाई गई और संबंधित गाड़ियों का चालान किया गया। वाहन चालकों को भविष्य में ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई।बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे अवैध साइलेंसर उतरवाए गए और चालान किया गया। पुलिस ने साफ किया कि जो भी व्यक्ति अनुचित रूप से तेज हॉर्न या साइलेंसर लगाकर वाहन चलाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सीओ रवि खोखर ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments: