Dec 5, 2025

युवक को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गणेश पुत्र ननकू प्रसाद नि0 दुमचकपुरवा राजगढ बाजार थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को बंदरहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। 
दिनांक 04.12.2025 को थाना मनकापुर के व0उ0नि0 परशुराम सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे। दौरान गश्त मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गणेश पुत्र ननकू प्रसाद को बंदरहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: