Oct 14, 2025

प्रेमी के हत्यारे भाईयों के लिए बहन ने उठाई फांसी की मांग

लखनऊ - अली अब्बास नाम के युवक की हत्या मामले में प्रेमिका ने बड़ा बयान जारी किया है। बता दें कि भाइयों ने बहन के प्रेमी की बेरहमी हत्या कर दी थी, जिसे लेकर आरोपी भाइयों की बहन ने वीडियो वायरल कर बड़ा खुलासा किया है। वायरल वीडियो में प्रेमिका  भाइयों पर प्रेमी अली अब्बास को बेरहमी से मारने का आरोप लगाया है। कहा कि शादी की बात करने के बहाने धोखे से बुलाया और फिर10-12 लोगों ने मिलकर उसे मार दिया। प्रेमिका ने इंसाफ की मांग करते हुए  भाइयों को फांसी की मांग उठाई है। बीते 22सितंबर को सहादतगंज में अली अब्बास नाम के युवक की हत्या हुई थी।

No comments: