मिशन शक्ति व एंटी रोमियो के बारे में महिलाओं से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास दिलाया हुजूरपुर प्रभारी
कैसरगंज /बीते मंगलवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम बसंतपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच में मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा बहु व बेटियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं महिला अपराध से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई तथा महिलाओं व बच्चियों को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे में जानकारी दी गई व अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया तथा महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गई। Sho प्रदीप कुमार सिंह, si वीर बहादुर, si भगवान यादव, महिला आरक्षी रोशनी पासवान, नीतू मिश्रा मिशन शक्ति टीम थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच की पुलिस टीम की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment