Oct 18, 2025

रंगदारी मांगना पड़ा भारी, पुलिस ने मारी गोली,दो घायल


गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मात्र 06 घण्टों के अन्दर ग्राम विमौर बहराइच रोड से खैरा भवानी जाने वाले लिंक रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर आरोपी अभियुक्तगण 1. चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी नि0 रस्तोगी मोहल्ला खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा व 02. आशू उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय  नि0 रोशन वाकर गंज थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या वर्तमान पता जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। बीते तारीख 17.10.2025 को वादी राघवेन्द्र सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ग्राम रामपुर खरहंटा, थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि वे महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी में रिकवरी का कार्य करते हैं। वादी ने बताया कि चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी एवं आशू उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय दोनों अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो एक गिरोह बनाकर “गुंडा टैक्स” वसूलते हैं। अभियुक्तगण द्वारा वादी को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती रही । लगभग 01 माह पूर्व उन्होंने वादी से ₹1,00,000/- की गुंडा टैक्स की मांग की, जो न देने पर आज दिनांक 17.10.2025 को उपरहितन पुरवा के पास वादी को घेर लिया तथा जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया।  शोर मचाने पर राहगीर वहां पहुंचे तो अभियुक्तगण अपनी पीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से भाग गए। सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 817/2025 धारा 191(2), 191(3), 126(2), 308(4), 109, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया। पतारसी-सुरागरसी, तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम अभियुक्तगण की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान ग्राम विमौर, बहराइच रोड से खैरा भवानी जाने वाले लिंक रोड पर अभियुक्तगण चंदन तिवारी उर्फ धवल व आशू उपाध्याय उर्फ पिंकल दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, तो अभियुक्तगण ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तगण के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस एवं 01 अदद बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी नि0 रस्तोगी मोहल्ला खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा । 
02. आशू उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय  नि0 रोशन वाकर गंज थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या वर्तमान पता जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0 817/2025 धारा 191(2), 191(3), 126(2), 308(4), 109, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता थाना को0 नगर, गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 821/25, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 
02. 01 अदद जिन्दा कारतूस 
03. 01 अदद खोखा कारतूस 
04. 01 अदद बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (पीले रंग की)

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्र0नि0 विवेक त्रिवेदी मय टीम
02. एस0ओ0जी0 प्रभारी गौरव सिंह तोमर
03. उ0नि0 अंकित सिंह
04. उ0नि0 सोनू सिंह
05. उनि0 विभव तिवारी
06. हे0कां0 राकेश सिंह (एसओजी)
07. हे0कां0 अरुण यादव (एसओजी)
08. हे0का0 अमित पाठक (सर्विलांस सेल)
09. कां0 प्रभाकर 
10. कां0 संदीप 
11. कां0 अमित तोमर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी-

1. मु0अ0सं0 0191/2025  धारा 8/20 NDPS act थाना कोतवाली जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 783/2023  धारा 323,504,506 ipc थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
3. मु0अ0सं0 829/2023  धारा 323,504,506 ipc थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
4. मु0अ0सं0 836/2024  धारा 109,115(2),191(2),191(3),333,351(2),352,61(2)bnsव 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
5. 477/2025 धारा 115(2),191(2),351(3),352 bns थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशु उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय-

1. मु0अ0सं0 429/2021 धारा 395,412,413 ipc थाना कैंट जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 713/2021 धारा 380,411,457 ipc थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
3. मु0अ0सं0 359/2021 धारा 379,411 ipc थाना नवाबगंज जनपद गोंडा।
4. मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा । 
5. मु0अ0सं0 836/2024 धारा 109,115(2),191(2),191(3),333,351(2),352,61(2) bns व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।

No comments: