करनैलगंज/ गोण्डा - रविवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सरयू तट,कटरा घाट स्थित धौरहरा हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर उप जिलाधिकारी सुश्री नेहा मिश्रा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। श्रीराम भक्त हनुमान जी की जयंती पर युवा समाजसेवी सुदीप श्रीवास्तव व परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा से हुई और भोग आरती के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सुश्री नेहा मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल होकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की तथा चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। आयोजित हनुमान चौदस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्दिर पुजारी, बाबा श्री गणेशनाथ महंत शिव गोरखधाम मंदिर बस स्टॉप करनैलगंज, उच्चतर सेवा आयोग के पूर्व सदस्य, प्रो. शेर बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी के बी सिंह, अनिल श्रीवास्तव , सेंट जेबियर्स कॉलेज गोण्डा के प्रबंधक सुदीप दत्ता, बाबू ओंकार सिंह, राजकुमार सिंह, सरोज सिंह, मनोज कुमार सिंह बबलू, सर्वेश श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, प्रखर सिंह, अंकित सिंह, मनोज सिंह कोटेदार नारायनपुर माझा सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
Oct 19, 2025
कर्नलगंज: सरयू तट स्थित हनुमान मंदिर पर मनाई गई हनुमान जयंती, एडीएम नेहा मिश्रा ने बांटा प्रसाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment