गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 817/2025 धारा 191(2), 191(3), 126(2), 308(4), 109, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित आरोपी अभियुक्त समरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ प्रशान्त सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह को मिश्रौलिया ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया बीते 18.10.2025 को उ0नि0 अंकित सिंह चौकी प्रभारी मिश्रौलिया मय हमराह द्वारा दिनांक 17.10.25 को रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने के प्रकरण में हुई पुलिस मुठभेड़ से संबंधित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पतारसी-सुरागरसी व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे, मुखबिर की सूचना पर उक्त प्रकरण से संबंधित वांछित आरोपी अभियुक्त समरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ प्रशान्त सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह को मिश्रौलिया ओवर ब्रिज से गिरफ्तार कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Oct 19, 2025
रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने वाले वांछित आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment