गोण्डा - गोण्डा में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के अफसरों का बड़ा कारनामा
सामने आया है, जहां वजीरगंज के धनधनपुरवा से जमुना को जाती सड़क नाबार्ड से बनी थी, जिसमें जमकर घोटाला किया गया। जीरो से बनी सड़क 6 महीने में जर्जर हो गई,महज गिट्टी पाटकर खड़ंजे पर सड़क बना दी गई। सड़क के लेवल से पेड़ काटकर कर पेंट कर दिया गया, जांच टीम ने 3 बड़ी अनियमिताएं पकड़ी हैंलेकिन जांच टीम की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment