Oct 29, 2025

धर्मांतरण मामले में फरार तरन्नुम पुलिस के लिए बनी सिर दर्द

देवरिया  - SS मॉल और EG मार्ट में धर्मांतरण मामले में पुलिस अभी फरार तरन्नुम की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी फरार है। तरन्नुम मॉल मालिक की पत्नी बताई जा रही हैं। बता दें कि मॉल में काम करने वाली लड़की ने गंभीर आरोप लगाये थे। मालिक उस्मान गनी और गौहर अली जेल में बंद हैं। तरन्नुम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। फिलहाल गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

No comments: