Oct 24, 2025

कैसरगंज के हरनी चौराहा में पुलिस चौकी भवन का भूमि पूजन

 कैसरगंज के हरनी चौराहा में पुलिस चौकी भवन का भूमि पूजन

बहराइच/कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के हरनी चौराहा में पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि खोखर और कोतवाल बृजेन्द्र कुमार मिश्र मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया और कार्यारंभ कराया।

सीओ रवि खोखर ने बताया कि यह पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता के उद्देश्य से बनाई जा रही है। इसके अधीन कुल दस ग्राम पंचायतें शामिल होंगी, जिनमें गोंडा जिले से सटा अंतरजनपदीय बॉर्डर क्षेत्र भी आता है। उन्होंने कहा कि चौकी के निर्माण से जनमानस में सुरक्षा और त्वरित न्याय की भावना मजबूत होगी।अधिकारियों ने बताया कि भवन बनने के बाद जनता और पुलिस दोनों के लिए जनसुनवाई और सुरक्षित आवास की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसका निर्माण विभागीय सहयोग और जन सहभागिता से किया जा रहा है।भूमि पूजन कार्यक्रम में हरनी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र गौड़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: