Oct 26, 2025

छठ पूजा को देखते हुए डीआईजी व एसपी ने लिया जायजा




गोण्डा - रविवार को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खैरा भवानी मंदिर परिसर एवं घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा मंदिर परिसर/घाट में भ्रमण कर प्रकाश एवं साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा मंदिर परिसर में प्रकाश, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। पार्किंग व्यवस्था के संबंध में महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग श्रेणी (चारपहिया/दोपहिया) हेतु स्पष्ट क्षेत्र निर्धारित किए जाएँ, पार्किंग स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, मार्गदर्शन बोर्ड तथा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में छठ पूजा पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है। पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर निरतंर प्रभावी पेट्रोलिंग की जा रही है। बस स्टाप/स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है। सार्वजनिक जगहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वालें स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़छाड की सम्भावना के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला/पुरूष जवानों के अतिरिक्त मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो टीम को भी लगाया गया है। पूजा अर्चना वाले स्थलों (नदियों/तालाब/जलाशयों) पर पर्याप्त प्रकाश/साफ-सफाई/गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है। तथा श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत सुदृढ सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध/यातायात/पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। 
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विवेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments: